राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच तेजी से सूख रहे बांधों के कंठ, एक से 15 मई के बीच सूखे प्रदेश के 18 बांध

राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच तेजी से सूख रहे बांधों के कंठ, एक से 15 मई के बीच सूखे प्रदेश के 18 बांध

जयपुरः राजस्थान में गर्मी के तेवर अब तीखे होने लगे है. भीषण गर्मी और लू ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. इतना ही नहीं बल्कि प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच बांधों के कंठ तेजी से सूख रहे है. एक से 15 मई के बीच प्रदेश के 18 बांध सूख गए है. 30 अप्रैल तक 442 बांध सूखे थे, जिनकी संख्या 15 मई को बढ़कर 460 हो गई है.

जल संसाधन विभाग की ताजा रिपोर्ट में खुलासा हुआ है. WRD ने  15 मई तक का आंकड़ा जारी किया है.  पिछले साल से इस बार का मई महीना भारी पड़ रहा है. ऐसे मे इसका एक बड़ा असर प्रदेश में इस बार मत्स्य पालन पर दिख सकता है. हालांकि एक-दो दिन में मत्स्य पालन के ठेके जारी हो जाएंगे.