जयपुर समेत कई जिलों की लाइफलाइन बीसलपुर बांध का बढ़ा जलस्तर, राजस्थान में मेघ मेहरबान, झमाझम बारिश से पानी की आवक

जयपुर समेत कई जिलों की लाइफलाइन बीसलपुर बांध का बढ़ा जलस्तर, राजस्थान में मेघ मेहरबान, झमाझम बारिश से पानी की आवक

जयपुर: राजस्थान में मानसून मेहरबान है. पिछलों दिनों से जारी बारिश से  बीसलपुर बांध का जलस्तर भी बढ गया है. बांध का वर्तमान जलस्तर 312.47 RL मीटर पर है. बांध पर आज सुबह 42 MM बारिश हुई. बांध पर अब तक 797 MM बारिश हो चुकी है. बांध के बहाव क्षेत्र में त्रिवेणी की ऊंचाई 2.70 मीटर पर है.  बांध में इस मानसून अब तक 281 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई.

आपको बता दें ​कि राजस्थान में आज सुबह से ही भारी बारिश का दौर लगातार जारी है. ऐसे में बारिश के बीच बीसलपुर बांध में भी पानी के आने का सिलसिला जारी है. सोमवार को बांध में कुल भराव क्षमता का 50% पानी हो गया था. बांध में कुल भराव क्षमता का 50.21 प्रतिशत पानी पहुंच गया था. बांध का जलस्तर 312.37 RL मीटर पर पहुंचा गया था.  

त्रिवेणी 2.70 मीटर की ऊंचाई पर बह रही थी. वहीं लगातार जारी बारिश के दौर के चलते बांध में पानी की आवक भी बनी हुई थी. इससे पहले रविवार को बीसलपुर बांध का जलस्तर सुबह 6 बजे तक 312.25 RL मीटर पर रहा. बांध में कुल भराव क्षमता का 48.72% पानी आया. त्रिवेणी 2.75 मीटर की ऊंचाई पर बह रही थी.

वहीं बड़ी बात ये है कि राजस्थान के बांधों में सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी हैं. जल संसाधन विभाग के पास सुरक्षा के लिए कर्मचारियों की कमी है. बांधों पर लगातार हादसों की संख्या बढ़ रही है. अगर सुरक्षा हो तो मौतें रोकी जा सकती हैं. लोगों को बांध की पाल पर जाने से रोका जा सकता है. जिम्मेदारों का जवाब, हमारे पास कर्मचारी नहीं हैं.