करौली के सबसे बड़े पांचना बांध का जलस्तर 258.25 मीटर, इस बार 39 दिन तक खुले रहे थे बांध के गेट

करौली के सबसे बड़े पांचना बांध का जलस्तर 258.25 मीटर, इस बार 39 दिन तक खुले रहे थे बांध के गेट

करौली : राजस्थान में इस बार मानसून मेहरबान रहा. प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश से ज्यादातर बांध, तालाब, नदी, नाले उफान पर रहे है. वहीं बात  करें करौली जिले के सबसे बड़े पांचना बांध की, तो बांध का जलस्तर 258.25 मीटर है. 

विगत दो-तीन दिन बारिश के दौर के बांध का जलस्तर चलते बढ़ा है.पिछले रविवार को बांध का जलस्तर 257.90 मीटर होने पर गेट बंद किए थे. बांध का उच्चतम जल भराव स्तर 258.62 मीटर है. 

इस बार 39 दिन तक बांध के गेट खुले रहे थे. बांध की कुल भराव क्षमता के मुकाबले करीब चार गुना जल की निकासी हो चुकी है. जल संसाधन XEN सुशील गुप्ता सुपरविजन की कर रहे है.