करौली : राजस्थान में इस बार मानसून मेहरबान रहा. प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश से ज्यादातर बांध, तालाब, नदी, नाले उफान पर रहे है. वहीं बात करें करौली जिले के सबसे बड़े पांचना बांध की, तो बांध का जलस्तर 258.25 मीटर है.
विगत दो-तीन दिन बारिश के दौर के बांध का जलस्तर चलते बढ़ा है.पिछले रविवार को बांध का जलस्तर 257.90 मीटर होने पर गेट बंद किए थे. बांध का उच्चतम जल भराव स्तर 258.62 मीटर है.
#Karauli: जिले के सबसे बड़े पांचना बांध का जलस्तर 258.25 मीटर
— First India News (@1stIndiaNews) September 21, 2024
विगत दो-तीन दिन बारिश के दौर के चलते बढ़ा है बांध का जलस्तर, पिछले रविवार को बांध का जलस्तर 257.90 मीटर होने पर...#RajasthanWithFirstIndia @DmKarauli pic.twitter.com/22zYA93LBS
इस बार 39 दिन तक बांध के गेट खुले रहे थे. बांध की कुल भराव क्षमता के मुकाबले करीब चार गुना जल की निकासी हो चुकी है. जल संसाधन XEN सुशील गुप्ता सुपरविजन की कर रहे है.