इम्फाल मेरे जैसी गोल करने की भूख कम खिलाड़ियों में ही- Sunil Chhetri

मेरे जैसी गोल करने की भूख कम खिलाड़ियों में ही- Sunil Chhetri

मेरे जैसी गोल करने की भूख कम खिलाड़ियों में ही- Sunil Chhetri

इम्फाल: अपने कैरियर के आखिरी पड़ाव पर पहुंचने के बावजूद 38 वर्ष के सुनील छेत्री की गोल करने की भूख कम नहीं हुई है और भारतीय फुटबॉल स्टार हर मैच में गोल करना चाहते हैं.

सक्रिय फुटबॉल खिलाड़ियों में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के बाद सर्वाधिक (132 मैचों में 84 गोल) गोल कर चुके छेत्री ने कहा कि मेरा मानना है कि गोल करने की मेरे जैसी भूख बहुत खिलाड़ियों में नहीं होती है.

भारतीय टीम को बस एक ड्रॉ की जरूरत: 
किर्गीज गणराज्य के खिलाफ त्रिकोणीय अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट में भारत के मैच से पहले उन्होंने कहा कि गोल करने की मेरी भूख हमेशा से ऐसी ही थी और आगे भी ऐसी ही रहेगी. पहले मैच में म्यामां को 1.0 से हरा चुकी भारतीय टीम को बस एक ड्रॉ की जरूरत है. छेत्री ने कहा कि इंडियन सुपर लीग फाइनल में उनकी टीम बेंगलुरू एफसी को मिली हार के बाद राष्ट्रीय शिविर से जुड़ना वरदान की तरह था. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिविर से हमारा मनोबल बढता है. अगर शिविर नहीं होता तो मेरे लिये उस हार को पचाना और मुश्किल होता.

और पढ़ें