जयपुर: 25 मई से शुरू होने वाले नौतपा से पहले गर्मी तेज रहने की आशंका है. राजस्थान में नौतपा से पहले 20 जिलों में गर्मी का रेड अलर्ट जारी कर दिया है. इन जिलों में दिन के साथ रात में भी तेज गर्मी रहने के आसार हैं.
इस दौरान 47 डिग्री सेल्सियस या उससे भी ऊपर तापमान जा सकता है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर और अंता बारां में 46.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इसके अलावा, अधिकतम तापमान चूरू में 46.6 डिग्री, धौलपुर और जालौर में 46.5 डिग्री, कोटा में 46.2 डिग्री, पिलानी और करौली में 46.1 डिग्री, राजधानी जयपुर में 45.9 डिग्री, बाड़मेर और फलोदी में 45.8 डिग्री, जोधपुर में 45.6 डिग्री, जैसलमेर में 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
तो वहीं आज जयपुर, अजमेर और अलवर में बारिश के आसार हैं. दोपहर में धूलभरी हवा चलने, हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है.
#Jaipur: 25 मई से शुरू होने वाले नौतपा से पहले गर्मी तेज रहने की आशंका
— First India News (@1stIndiaNews) May 21, 2024
राजस्थान में नौतपा से पहले 20 जिलों में गर्मी का रेड अलर्ट, इन जिलों में दिन के साथ रात में भी तेज गर्मी रहने के आसार...#RajasthanWithFirstIndia #WeatherUpdate pic.twitter.com/iM3G4svyCL