साधु संतों पर टिप्पणी को लेकर हुईं नोक झोंक, बाबा बालकनाथ बोले, कांग्रेस ने किया पूरे संत समाज का अपमान

जयपुर: राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही जारी है. सदन में बाबा बालकनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने पूरे संत समाज का अपमान किया है. मुझे व्यक्तिगत रूप से कहना है कहिए. मेरे धर्म,मेरी परंपराओं को आपने अपमानित किया है. ये देश याद रखेगा,देश का विभाजन किसने किया. कांग्रेस क्या ये मानती है. क्या इस देश का बट्टा बाबा लोगों ने बैठा दिया.

श्रवण कुमार ने नहीं की किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी:

इस पर राजेंद्र पारीक ने कहा कि भावावेश में उत्तेजना में कई बार ऐसे गतिरोध हो जाते हैं. अमर्यादित टिपण्णी भी हो जाती है. ये सामान्य चर्चा थी,इस पर उत्तेजना नहीं फैलानी चाहिए. अमर्यादित टिप्पणी है तो इसे कार्यवाही से विलोपित कीजिए. श्रवण कुमार ने किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की. जोगाराम पटेल ने कहा कि श्रवण कुमार को माफी मांगे बिना सदन में रहने का अधिकार नहीं है. माफी नहीं मांगेंगे तो निलंबन का प्रस्ताव लाया जाएगा. स्पीकर ने श्रवण कुमार का संबोधन पढ़कर सुनाया. स्पीकर बोले-'ये सदन की मर्यादा नहीं है. श्रवण कुमार ने विरोध जताया. 

माफी नहीं मांगेंगे तो हम मामले का नहीं करेंगे पटाक्षेप:

राजस्थान विधानसभा में श्रवण कुमार पर सत्तापक्ष ने माफी मांगने का दबाव बनाया. स्पीकर वासुदेव देवनानी ने श्रवण को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में ऐसे शब्द इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दी, लेकिन सत्तापक्ष के रुख में नरमी नहीं आई. जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि माफी नहीं मांगेंगे तो हम मामले का पटाक्षेप नहीं करेंगे. बाबाओं ने देश का बट्टा बैठाया. श्रवण कुमार की कल की टिप्पणी पर सत्तापक्ष की मांग है. सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने श्रवण कुमार पर कार्रवाई की मांग की.

सदन में पक्ष प्रतिपक्ष में तीखी नोक झोंक:

सदन में पक्ष प्रतिपक्ष में तीखी नोक झोंक हुई. कहा कि श्रवण कुमार ने सनातन संस्कृति का अपमान किया है. हम आहत हुए हैं,इसे सहन नहीं करेंगे. आपत्तिजनक है,उद्धेलित हैं सत्तापक्ष. सनातन संस्कृति पर अनर्गल टिप्पणी की परंपरा बना ली है. कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार द्वारा साधु संतों पर टिप्पणी को लेकर नोक झोंक हुई. मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने सदन में कहा कि यह बहुत गंभीर और अपमानजनक टिप्पणी है. मैं अपने विधायक दल की तरफ से इस पर आपत्ति दर्ज करवाता हूं,और इसकी निंदा करता हूं. मैं आसन से गुजारिश करता हूं सदस्य के खिलाफ कार्रवाई की जाए और माफी मंगवाई जाए. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक राजेंद्र पारीक ने कहा कि सदन में कई बार उत्तेजना हो जाती है इतना गंभीर विषय नहीं है. अगर आपको लगता है असंसदीय हो तो कार्यवाही से हटाया जाए. इस पर जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि आपके लिए गंभीर नहीं है लेकिन हमारे लिए गंभीर बात है. बाबा बालक नाथ ने कहा कि इन्होंने संत समाज का अपमान किया है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे शब्द सदन में नहीं आने चाहिए. कांग्रेस मानती है क्या बाबाओं ने देश का बट्टा बैठा दिया.