कांग्रेस संगठन में होगा बड़ा उलटफेर, कई राज्यों में प्रदेशाध्यक्ष बदलने की तैयारी

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बाद अब कांग्रेस संगठन में बड़ा उलटफेर होगा. पार्टी अब कई राज्यों में प्रदेशाध्यक्ष बदलने की तैयारी में है. तो वहीं कांग्रेस कुछ प्रभारी महासचिवों को भी बदल सकती है. 

CM रेवंत रेड्डी तेलंगाना प्रदेशाध्यक्ष पद छोड़ सकते हैं. हिमाचल अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, छत्तीसगढ़ अध्यक्ष दीपक बैज,  बिहार अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, झारखण्ड अध्यक्ष राजेश ठाकुर, उत्तराखण्ड अध्यक्ष करन सिंह माहरा, एमपी अध्यक्ष जीतू पटवारी पर तलवार लटकी हुई है. 

वहीं महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान  के नतीजों को पार्टी आलाकमान ने बेहतर माना है, इसलिए यहां के प्रदेश अध्यक्ष अपने पदों पर फिलहाल कायम रहेंगे.

इन दिनों कांग्रेस का फोकस महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड विधानसभा चुनाव पर है. सूत्रों की मानें तो 3 जुलाई को संसद का विशेष सत्र खत्म होने के बाद पार्टी में  बदलावों का ऐलान किया जा सकता है.