बूंदी जिले में जमकर बरसे मेघ, घरों और दुकानों में भरा पानी, कल रहेगा स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक का अवकाश

बूंदी जिले में जमकर बरसे मेघ, घरों और दुकानों में भरा पानी, कल रहेगा स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक का अवकाश

बूंदी: राजस्थान के बूंदी जिले में बारिश को देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर कल कक्षा 1 से 8 तक का अवकाश रहेगा. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश गोस्वामी आदेश जारी किए. बूंदी के लाखेरी उपखंड क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई. करीब 1 घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई. बारिश की वजह से मुख्य बाजार की सड़कें दरिया बन गई. वहीं शहर का जिक-जिक डेम छलकने को आतुर है. दुकानों और मकानों में पानी घुस गया. कई गाड़ियां बहने की आशंका वहीं हल्के-फुल्के सामान और नगर पालिका के कचरा दान बहकर सड़कों पर आए. लगातार बारिश से किसानों की फसल गलने की आंशका है.  

बारिश के चलते घरों और दुकानों में घुसा पानी: 
बूंदी के हिंडोली क्षेत्र में फिर बारिश का दौर शुरू हुआ. दिनभर रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश के चलते नदी,नालों,तालाबों में लगातार पानी की आवक हो रही है. बारिश को लेकर स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट है. प्रशासन की अपील-'नदी,नालों से आमजन दूर रहे. बूंदी के नैनवां उपखंड क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है. बारिश के चलते घरों और दुकानों में पानी घुस गया. देई में गलियां नदी बनी, तो पिपल्या में एनिकट पूरे बहाव पर होने से नैनवां बूंदी मार्ग बंद हुआ. दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई. 

सायरन बजा और फिर खुले गुढ़ा बांध के गेट:
बूंदी के हिंडोली में सायरन बजा और फिर गुढ़ा बांध के गेट खुले. लगातार हो रही बारिश के चलते 1 बार फिर गुढ़ा बांध के 2 गेट खुले. गेट नम्बर 12 और 19 से पानी की निकासी की जा रही है. पूर्व में 2-2 फीट तक 2 गेट खोलकर निकासी  की गई थी. प्रशासन का अलर्ट नदी नालों से आमजन दूर रहे.