चिकित्सा विभाग में होंगी बंपर भर्ती, अगले साल जून तक करीब 45 हजार पदों पर पदस्थापन-भर्तियों का प्लान

चिकित्सा विभाग में होंगी बंपर भर्ती, अगले साल जून तक करीब 45 हजार पदों पर पदस्थापन-भर्तियों का प्लान

जयपुर : चिकित्सा विभाग में बंपर भर्तीयां होंगी. अगले साल जून तक करीब 45 हजार पदों पर पदस्थापन-भर्तियों का प्लान है. अब तक सहायक रेडियोग्राफर और लैब टेक्नीशियन के 3 हजार एक सौ आठ, एएनएम के 4,047 पदों पर पोस्टिंग हो चुकी है.

इस साल नवंबर में नर्सिंग ऑफिसर के करीब 8 हजार 700, MO डेन्टल-हॉस्पिटल केयर टेकर के 264 पदों पर पोस्टिंग होगी. इसी साल दिसंबर में फार्मासिस्ट के 3066 और मेडिकल ऑफिसर के 1 हजार 220 पदों पर पोस्टिंग होनी है. 

अगले साल जनवरी में ANM के 3058, CHO के 5,260, नर्सिंग ऑफिसर के दो हजार 338 पदों पर भर्ती होगी, अगले साल फरवरी- मार्च में CHO और NHM के 10 हजार 888 पदों पर भर्तियां होगी. 

राजमेस कॉलेजों में 3 हजार 16 पदों पर भर्तियां होगी. अगले साल जून में RUHS के स्पेशलिटी के 400 डॉक्टर्स की भर्ती होगी.  इसके अलावा गजेडेट-नॉन गजेटेड के 6,500 पदों पर भर्ती होगी.