जयपुर: वित्त विभाग ने आदेश जारी करते हुए संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में किया सूखा दिवस घोषित किया है.11 नवंबर को शाम 6 बजे से लेकर 13 नवंबर शाम 6 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया है.
वित्त (आबकारी) विभाग के संयुक्त सचिव जसवंत सिंह ने आदेश जारी किए हैं. आदेश के अनुसार झुंझुनूं, रामगढ़ (अलवर), दौसा, देवली-उनियारा (टोंक), खींवसर (नागौर), सलूंबर (उदयपुर) और चौरासी (डूंगरपुर) विधानसभा क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से सूखा दिवस होगा.
11 नवंबर को शाम 6 बजे से, 13 नवंबर को शाम 6 बजे तक मतदान समाप्ति तक सूखा दिवस रहेगा. इन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों व इनके 3 किमी की परिधि क्षेत्र में सूखा दिवस रहेगा. पुनर्मतदान की स्थिति में पुनर्मतदान की घोषणा से पुनर्मतदान की समाप्ति तक सूखा दिवस रहेगा.
संबंधित मतदान केंद्र के क्षेत्र में भी सूखा दिवस रहेगा. मतगणना तिथि 23 नवंबर, 2024 को भी सूखा दिवस रहेगा. झुंझुनूं, अलवर, दौसा, टोंक, नागौर, उदयपुर, जिला डूंगरपुर की नगरपालिका या नगर परिषद क्षेत्र में भी सूखा दिवस रहेगा.
#Jaipur: विधानसभा उप चुनाव
— First India News (@1stIndiaNews) October 21, 2024
वित्त विभाग ने आदेश जारी कर संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में किया सूखा दिवस घोषित, 11 नवंबर को शाम 6 बजे से लेकर 13 नवंबर.... #RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @rituraj9999 pic.twitter.com/atQWJPRdEP