इंटरनेट डेस्क: बस कुछ दिनों की बात है, फिर न्यू ईयर 2025 शुरू हो जाएगा. ऐसे में बात भारतीय फिल्म जगत की. जाते साल 2024 में भारतीय फिल्मों की अभिनेत्रियां ज्यादा चर्चा में छाई रही. ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. वर्ष 2024 में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर इन अभिनेत्रियों की फिल्में छाई रही. चलिए जानते है वो कौन कौनसी ऐसी अभिनेत्रियां है, जो सबसे ज्यादा चर्चा में रही.
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की मूवी 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर इस वर्ष धमाल मचाया. इस अभिनेत्री की मूवी ज्यादा चर्चा में रही. 2024 में इस मूवी ने सबसे ज्यादा कमाई की. अब बात करते हैं दीपिका पादुकोण की, साल 2024 में 'फाइटर' और 'कल्कि 2898 एडी' मूवी आई थी. इन दोनों मूवीज ने मिलाकर हिंदी बॉक्स ऑफिस से 499.8 करोड़ रुपए का कारोबार किया.
चलो बात करते हैं रश्मिका मंदाना की, इनकी मूवी 'पुष्पा 2 : द रूल' सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. अभी तक मूवी ने हिंदी बॉक्स ऑफिस से 461 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.
यहां पर बात हो रही है तृप्ति डिमरी की. साल 2024 में 3 मूवी- भूल भुलैया 3, विक्की विद्या का वो वाला वीडियो और बैड न्यूज रिलीज हुई थीं. इन तीनों मूवीज ने मिलाकर हिंदी में 384.26 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.
अब बात करते है करीना कपूर खान की, वर्ष 2024 में करीना कपूर खान की 3 मूवीज- 'सिंघम अगेन', 'द बकिंघम मर्डर्स' और 'क्रू' ने मिलकर हिंदी में 358.27 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. चलो बात करते है जाह्नवी कपूर की,तो साल 2024 में 2 मूवीज 'देवरा' और 'उलझ' आई हैं. इन मूवीज ने 111.82 करोड़ रुपए की कमाई की है.