सभी मंडलों तक संघ पहुंचे ये मुख्य उद्देश्य, संघ प्रचारक बोले- माइनॉरिटी के बाद अब युवा हुआ सक्रिय

सभी मंडलों तक संघ पहुंचे ये मुख्य उद्देश्य, संघ प्रचारक बोले- माइनॉरिटी के बाद अब युवा हुआ सक्रिय

नागपुरः नागपुर में RSS की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक आज से शुरू होने जा रही है. लेकिन इससे पहले संघ प्रचारक डॉ.मनमोहन वैद्य,सह सरकार्यवाह सुनील आंबेकर ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि संघ का कार्य 2017 के बाद बढ़ा है. सभी मंडलों तक संघ पहुंचे ये मुख्य उद्देश्य है. 73000 के लगभग अभी दैनिक शाखाएं है. इनमें 60 प्रतिशत युवा है. शाखाओं की संख्या में 4466 शाखाएं बढ़ी है. संघ का विस्तार कई तरीक़े से हुआ है. नगर और महानगरी के नगरों में बस्तियों में 52 प्रतिशत शाखाएं चली है. राष्ट्रीय सेवा समिति के सहायता से महिलाओं की भागीदारी बढ़े. सामाजिक क्षेत्र में महिलाएं बढ़े. देश में कितनी महिलाओं की भागीदारी है इसको लेकर चर्चा की जाएगी.

राम मंदिर के निर्माण के दिन सभी ने अनुभव किया है. 5 लाख 98 हज़ार के लगभग संपर्क इसे लेकर हुआ. करोड़ों लोग इस उत्सव से जुड़े है. बिना किसी हानि के अनहोनी के ये उत्सव संपन्न हुआ है. राम मंदिर को लेकर जागरण हुआ. उसे लेकर मुख्य प्रस्ताव आ सकता है. संघ कार्य में संघ शाखा में माइनॉरिटी के लोग पहले से सक्रिय है. अब युवा ज़्यादा सक्रिय हुआ है. 

अगली विजयदशमी से पहले संघ का विस्तार व्यापक हो. इस पर मुख्य मुद्दा रहेगा. कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता जैसे कई मुद्दों पर चर्चा होगी. राम मंदिर की वजह से बहुत व्यापक रूप से संपर्क हुआ है. संघ से जुड़ने की लोगों से बहुत इच्छा जताई है. 2017 से 2023 प्रतिवर्ष 1 लाख संघ से जुड़ने की आवेदन आये है. पिछले वर्ष में ये दोगुना हुआ जिनमें अधिकतर युवा हैं. शिक्षा वर्ग में बदलाव के तौर पर तीन दिन का एक प्रारंभिक वर्ग होगा है. फिर 7 दिन का शिक्षा वर्ग का. कुल 15 दिन का ये शिक्षा वर्ग होगा. संघ शिक्षा वर्ग अब 15 दिन का होगा. कार्यकर्ता विकास वर्ग एक इसका नाम होगा. 6 जून कार्यकर्ता विकास वर्ग 2 जो पहले द्वितीय वर्ष था. नया पाठ्यक्रम लागू होने का ये पहला वर्ष है.