राजस्थान में इन दिनों देखने को मिल रहा दो तरह का मौसम, पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान के जिलों में बारिश से गिरा तापमान

जयपुर : राजस्थान में इन दिनों दो तरह का मौसम देखने को मिल रहा है.  पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान के जिलों में बारिश से तापमान गिर गया है. ठंडी हवा चलने से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिल रही है. 

तो वहीं उत्तरी और पश्चिमी राजस्थान में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. यहां लोग एक बार फिर दिन में हीटवेव झेलने को मजबूर हैं. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 27 जिलों में बारिश और आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है. 

दूसरी तरफ तीन जिलों में हीटवेव की चेतावनी की जारी गई है. राज्य में आज और कल इसी तरह का मौसम रहेगा. 27 जून से राज्य के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं पूर्वी और उत्तरी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया जा रहा है.

इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के जयपुर, कोटा, जैसलमेर, भरतपुर के कई इलाकों में आज बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है.