जयपुर : तबादला सूचियां को लेकर कर्मचारियों में बेसब्री बढ़ती जा रही है. दरअसल आज तबादलों की छूट का अंतिम दिन है. सरकारी कामकाज की सामान्य अवधि आज समाप्ति की ओर है. लेकिन अभी तक तबादलों की सूचियां नहीं आई है.
वन, पर्यावरण, सहकारिता, खान, PWD, पर्यटन सहित सभी विभागों में यही आलम है. संभवत: देर रात तक आज तबादला सूचियां आती रहेंगी. हालांकि अधिकांश मंत्री तबादला सूचियां को अंतिम रूप दे चुके हैं. संशोधन के दबाव को टालने के लिए देर शाम तबादला सूचियां का दौर जारी होगा.
इस बार उच्च स्तर पर तबादलों की मॉनिटरिंग की जा रही है. ऐसे में परफॉर्मेंस बेस्ड, जायज, नीति अनुरूप तबादलों की संभावना अधिक है. 3 वर्ष से अधिक एक स्थान पर जमे कार्मिक और गृह जिलों में जमे कार्मिकों का हटना तय है.
#Jaipur: कसमसाहट.. टकटकी.. बेसब्री और इंतजार !
— First India News (@1stIndiaNews) January 15, 2025
तबादला सूचियां को लेकर कर्मचारियों में बढ़ती बेसब्री, दरअसल आज है तबादलों की छूट का अंतिम दिन, सरकारी कामकाज की.... #RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews @RajGovOfficial @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/kiQ7fwZwVZ