सिरोही: सिरोही जिले की पर्वतीय पर्यटन नगरी माउंट आबू में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर आज देखने को मिल रहा है और कहीं ना कहीं कह सकते हैं कि आज वर्ष 2024 का सबसे ठंडा दिन है.
क्योंकि तापमापी का पर आज -4 डिग्री पर है कड़ाके की सर्दी के बीच यहां पर लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं सुबह के समय आज चारों और उसके बूंदे बर्फ में तब्दील होती हुई नजर आई.
बदले इस मौसम की वजह से कहीं ना कहीं फिर से कड़ाके के सर्दी का एहसास देखने को मिल रहा है. वहीं आने वाले दिनों में भी कड़ाके की सर्दी के आसार नजर आ रहे हैं,
#Sirohi #माउंटआबू: सर्दी का सितम जारी...माउंट आबू के न्यूनतम तापमान में गिरावट
— First India News (@1stIndiaNews) January 11, 2024
न्यूनतम तापमान प्लस से आज आया माइनस में, आज माइनस 3 डिग्री पर किया दर्ज तो अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री...#WeatherUpdate #Winter #MountAbu pic.twitter.com/dWuiBn37ez