जयपुर: 16वीं विधानसभा का तीसरा सत्र चल रहा है. सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई. तारांकित प्रश्नों की सूची में 24 प्रश्न है. कृषि, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, उद्योग, राजस्व, शिक्षा, जनजाति क्षेत्रीय विकास, सहकारिता, ऊर्जा विभाग से संबंधित सवाल जवाब हो रहे है.
गोविंद डोटासरा की संसदीय कार्य मंत्री की भाषा को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि संसदीय कार्यमंत्री अपने अपशब्दों पर माफी मांगे. जब संसदीय कार्य मंत्री ही गाली दे तो इससे ज्यादा शर्मनाक बात क्या होगी? इस पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि मैं हमेशा अपने साथियों का मान सम्मान रखता हूं. मेरा कभी ऐसा मन नहीं रहा न भविष्य में कभी रहेगा.
#Jaipur: 16वीं विधानसभा का तीसरा सत्र
— First India News (@1stIndiaNews) February 3, 2025
गोविंद डोटासरा की संसदीय कार्य मंत्री की भाषा को लेकर नाराजगी, 'संसदीय कार्यमंत्री अपने अपशब्दों पर माफी मांगे...#RajasthanWithFirstIndia @RajAssembly @GovindDotasra @VasudevDevnani @JogarampatelMLA pic.twitter.com/MnK8Qlzorc
अगर फ्लो में बोलते वक्त बोला गया तो भविष्य में ऐसा कभी नहीं होगा. सदन से अप्रत्यक्ष रूप से माफी मांगी, लेकिन डोटासरा ने कहा कि रिकॉर्ड में आया है तो माफी ही मांगनी चाहिए. इस हाउस को सबसे ज्यादा अस्त व्यस्त और डिस्टर्ब करते हैं तो लक्ष्मणगढ़ से आने वाले सदस्य. इस पर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि खेद प्रकट करने में कोई गुरेज नहीं हो. भविष्य में पक्ष और विपक्ष दोनों ऐसे ना करें और बीच-बीच में बोलने की आदत को भी समाप्त किया जाए.