जयपुरः मानसून का पैटर्न बदल गया है. इस बार मानसून में उभरकर नया पैटर्न आया है. गंगा पट्टी वाले राज्यों यूपी,बिहार,बंगाल में बारिश घटी है जबकि अपेक्षाकृत सूखे माने जाने वाले पश्चिमी राज्यों राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में बारिश बढ़ रही है.
बिहार में 72%, बंगाल में 97% बारिश हुई. जबकि राजस्थान में 157%, गुजरात में 141%, महाराष्ट्र में 122% बारिश हुई. पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल,मणिपुर, नागालैंड में भी लगातार बारिश कम हो रही है. 1 जून से 23 सितंबर तक 880.8 मिमी बारिश हो चुकी है. इस बार देश में मानसून में अब तक 105 फीसदी बारिश हो चुकी है.
राजस्थान से मानसून लगभग आखिरी दौर में है. इसके साथ ही पारे में भी वृद्धि होने लगी है. पश्चिमी राजस्थान में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. बीकानेर में तापमान 40.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. जयपुर सहित अधिकांश जिलों में पारा 35 डिग्री पार पहुंच गया है. गर्मी के साथ उमस ने भी लोगों को परेशान किया है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में अधिकाशं शहरों में मौसम शुष्क रहा.
बदला मानसून का पैटर्न...
— First India News (@1stIndiaNews) September 25, 2024
इस बार मानसून में उभरकर आया नया पैटर्न, गंगा पट्टी वाले राज्यों यूपी,बिहार,बंगाल में घटी बारिश...#FirstIndiaNews #WeatherUpdate pic.twitter.com/Gsai8by8iY