जयपुरः इस बार इंदिरा गांधी मुख्य नहर से पानी कम मिलेगा. कमजोर बारिश से पौंग डेम में पानी की आवक कम हुई है. ऐसे में अब राजस्थान के सात जिलों को सिंचाई का पानी कम मिलेगा. सिंचाई के लिए पानी की बारी कम कर दी गई है. WRD ने अभी मात्र चार बारियां देना ही तय किया है.
जबकि पिछले साल सिंचाई के लिए पानी की सात बारी मिली थी. पानी की उपलब्धता से पानी की बारी तय होती रही है. हालांकि 13 जिलों की पेयजल आपूर्ति में कोई कमी नहीं होगी. गत 21 सितंबर को पौंग का जलस्तर 1364. 84 फीट था. जबकि पिछले साल इसी दिन जलस्तर 1389.00 फीट था.
ऐसे में किसानों को पानी की फसलें बोने की सलाह कम दी गई है. सात जिलों में किसानों का चना और सरसों पर जोर रहेगा. पानी की कमी के चलते इस बार गेहूं की बुवाई पर असर पड़ेगा. हालांकि नवंबर और जनवरी में बारी रिव्यू करने की बात है. ऐसे में अगर दिसंबर में पौंग में पानी आता है तो पानी की बारी बढ़ाई जाएगी. जल संसाधन विभाग की माने तो 5 फरवरी तक बारी चलेगी.
#Jaipur: जल संसाधन विभाग से जुड़ी बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) October 16, 2024
इस बार कम मिलेगा इंदिरा गांधी मुख्य नहर से पानी, कमजोर बारिश से पौंग डेम में कम हुई पानी की आवक...@RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/xdBD3jprec