जयपुर: इस बार कड़ाके की सर्दी नहीं पड़ेगी. मौसम विभाग के आधिकारिक ने पूर्वानुमान में बताया कि कंपकंपाने वाली ठंड इस बार ज्यादा नहीं सताएगी. इस सीजन में कोल्ड वेव के दिन सामान्य से कम होंगे.
3 महीने तक कोल्ड वेव डेज सामान्य के मुकाबले 2 से 6 दिन कम रहेंगे. दिसंबर से जनवरी तक रात का तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. इस बार नवंबर का औसत तापमान 29.37 डिग्री दर्ज हुआ. दिसंबर में पहाड़ों पर बर्फबारी भी कम होगी.
इस बार नहीं पड़ेगी कड़ाके की सर्दी !
— First India News (@1stIndiaNews) December 3, 2024
मौसम विभाग ने आधिकारिक पूर्वानुमान में बताया, कंपकंपाने वाली ठंड इस बार नहीं सताएगी ज्यादा, इस सीजन में कोल्ड वेव के दिन सामान्य से होंगे...#WeatherUpdate #RajasthanWithFirstIndia #Winters #WinterSession2024 pic.twitter.com/d7Yg3I8JQw