मुंबई : एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत के बाद शो अलीबाबा दास्तान ए काबुल काफी सुर्खियों में बना हुआ है. इसे नए तरीके से दर्शकों के सामने पेश किया जा रहा है. शो दिन पर दिन इंट्रेस्टिंग होता जा रहा है और इसमें अब चाय पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस आराधना शर्मा (Aradhana Sharma) की एंट्री होने वाली है.
इस शो में शीजान खान को अभिषेक निगम के रिप्लेस किया है. लेटेस्ट एपिसोड में वो नाजिया यानी सपना ठाकुर के घर पहुचेंगे और शो के कई सारे ट्विस्ट दिखाई देने वाले हैं. आने वाले एपिसोड में शो में आराधना शर्मा की एंट्री भी होने वाली है. बताया जा रहा है कि वो शो में तुनिशा को रिप्लेस करने जा रही हैं. रिप्लेस के बाद वो एक्ट्रेस का नहीं बल्कि एक नेगेटिव किरदार निभाने वाली है.
आराधना को इससे पहले चन्ना मेरेया, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, अलादिन नाम तो सुना होगा जैसे शो में देखा जा चुका है. फैंस उन्हें शो में देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.