जोधपुर से साबरमती को जोड़ेगी यह वंदे भारत एक्‍सप्रेस, जानिए क्या है टाइम टेबल और रूट

जोधपुर से साबरमती को जोड़ेगी यह वंदे भारत एक्‍सप्रेस, जानिए क्या है टाइम टेबल और रूट

जोधपुर: सूर्यनगरी जोधपुर में आज उस समय एक नया इतिहास रचा जाएगा, जब पश्चिमी राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन जोधपुर से साबरमती के लिए रवाना होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर इस वंदे भारत ट्रेन की औपचारिक शुरुआत करेंगे , वहीं रेलवे स्टेशन पर आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में जल शक्ति मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. 

वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर न केवल रेलवे विभाग में बल्कि पूरे जोधपुर में उत्साह की लहर है और हर कोई एक बार वंदे भारत का दीदार करना चाहता है. जोधपुर रेलवे स्टेशन पर उद्घाटन समारोह के बाद दोपहर 3:30 बजे यह ट्रेन रवाना होगी. जोधपुर मंडल ने वंदे भारत ट्रेन के संचालन की तैयारियों को पूरा कर लिया है. वंदे भारत ट्रेन की अगर बात की जाए तो 12 अप्रैल को अजमेर से दिल्ली कैंट के लिए प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन रवाना हुई थी और आज प्रदेश की दूसरी और पश्चिमी राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन शुरू होने जा रही है. यह ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और आगे जाकर ट्रेन 150 किलोमीटर की स्पीड तक चल सकेगी. 

वंदे भारत ट्रेन मारवाड़, फालना, आबूरोड पालनपुर और मेहसाणा में ठहराव होगा, वहीं नियमित रूप से यह ट्रेन सुबह 5:55 पर रवाना होकर दोपहर 12:05 पर साबरमती पहुंचेगी.  शाम 4:45 से रवाना होकर रात 11:10 पर जोधपुर पहुंचेगी.  मंगलवार को ट्रेन का संचालन नहीं होगा. 

वंदे भारत ट्रेन के किराए की अगर बात की जाए तो इसमें दो तरह का किराया तय किया गया है. एसी चेयर कार के लिए ₹975 और एग्जिक्यूटिव क्लास के लिए किराया 1955 रुपए तय किया गया है , वही कैटरिंग चार्ज अलग से देना होगा. ट्रेन का संचालन जोधपुर और अजमेर मंडल मिलकर करेगा. जोधपुर से लेकर आबूरोड तक जोधपुर मंडल और आबू रोड से साबरमती ट्रेन का संचालन अजमेर मण्डल करेगा. ट्रेन में एसी चेयर कार की 405 सीट और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 39 सीटें रखी गई है. तत्काल के लिए कुछ सीटें आरक्षित रहेगी.

वंदे भारत ट्रेन अन्य ट्रेनों के मुकाबले काफी लग्जरी ट्रेन होगी और इस ट्रेन में यात्रियों के लिए सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है. पूरी ट्रेन सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग में रहेगी. वातानुकूलित गाड़ी होने के साथ ही यात्रियों के बैठने के लिए आरामदायक सीटे होगी.