इस बार 7-8 दिन का ही होगा खाटूश्यामजी मेला, भीड़ कम रहने की वजह से घटाए दिन

इस बार 7-8 दिन का ही होगा खाटूश्यामजी मेला, भीड़ कम रहने की वजह से घटाए दिन

सीकर: खाटूश्यामजी मेला इस बार 12 नहीं 7-8 दिन का ही होगा. शुरुआती दिनों में भीड़ कम रहने की वजह से दिन घटाए है. 21 से 28 फरवरी तक खाटू फाल्गुनी मेला आयोजित हो सकता है. 

मंदिर प्रबंधन कमेटी,मेला प्रशासन सहित स्थानीय व्यापारी भी सहमत है. मेले के दौरान सीकर जिले का लगभग 50% से ज्यादा पुलिस प्रशासन ड्यूटी में रहता है. फाइनल डिसीजन सहित मेले की तैयारियों विषय आज कलेक्टर मुकुल शर्मा मेला बैठक लेंगे