बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने लिया संन्यास, घुटने की पुरानी बीमारी के कारण खेलना संभव नहीं

बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने लिया संन्यास, घुटने की पुरानी बीमारी के कारण खेलना संभव नहीं

नई दिल्लीः बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने संन्यास ले लिया है. घुटने की पुरानी बीमारी के कारण खेलना संभव नहीं है. 2023 में आखिरी बार सिंगापुर ओपन में साइन खेली थी. साइना नेहवाल ओलिंपिक मेडल जीतने वाली भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी है. लंदन ओलिंपिक-2012 में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था. साइना को अर्जुन अवॉर्ड और राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार भी मिल चुका है. 

साइना के मुताबिक उनके घुटनों का कार्टिलेज पूरी तरह घिस चुका है और उन्हें आर्थराइटिस हो गया है. उन्होंने कहा कि जब आप खेल ही नहीं पा रहे तो वहीं रुक जाना चाहिए. मेरे लिए इसे आगे बढ़ाना बहुत मुश्किल हो गया था. पहले जहां मैं दिन में 8–9 घंटे ट्रेनिंग कर पाती थीं, वहीं अब 1–2 घंटे में ही घुटने में सूजन आ जाती थी, ऐसी स्थिती में खेल के साथ आगे बढ़ना संभव नहीं था. 

बता दें कि रियो ओलिंपिक 2016 के दौरान लगी घुटने की चोट से खेल काफी प्रभावित हुआ. हालांकि इसके बाद उन्होंने 2017 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर शानदार वापसी की. लेकिन घुटने की समस्या उन्हें परेशान करती रही.