नई दिल्लीः चुनावों में लगातार हार को रोकना राहुल गांधी के सामने बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. महाराष्ट्र निकाय चुनाव में हार से इंडिया गठबंधन का अस्तित्व खतरे में आ गया है. ऐसे में बजट सत्र में विपक्षी एकता को बनाए रखना भी बड़ी चुनौती होगी. और आगामी पांच राज्यों में होने वाले चुनावों की टेंशन भी अलग से है.
क्योंकि राज्यसभा सीटों को लेकर पहले ही पार्टी में खींचतान की स्थिति दिख रही है. प्रियंका गांधी की सक्रियता बढ़ाने का भी पार्टी में दबाव बन सकता है. अब बजट सत्र में इंडिया गठबंधन की एकता की बड़ी परीक्षा होगी. इसी बीच लगातार चुनावी हार से गठबंधन के कई दलों ने अलग रास्ता चुन लिया है. सभी चुनौतियों के बावजूद राहुल गांधी के फैसलों पर सभी की नजरें है.