जयपुरः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का इंतजार समाप्त हो गया है. युवा बिहारी चेहरे नितिन नवीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. अब इंतजार रहेगा नितिन नवीन की टीम का. चर्चा है 60वर्ष से नीचे के नेताओं को प्रमुख तौर पर लिया जाएगा. राजस्थान से सुनील बंसल, सतीश पूनिया और सीपी जोशी के नाम की चर्चा. कहा जा रहा है कि नितिन नवीन ने नई टीम जल्द सामने आ जाएगी.
बिहार के चेहरे नितिन नवीन का बीजेपी में उदय हो चुका है. पूर्व से निकले नितिन नवीन युवा चेहरे के तौर पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने है. अब उनकी नई टीम का इंतजार रहेगा. जेपी नड्डा की टीम में राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे उपाध्यक्ष रही और राजस्थान के ही सुनील बंसल महामंत्री अलका गुर्जर थी राष्ट्रीय मंत्री. अब नए नाम सामने आ रहे. भविष्य में कौन कौन होगा राजस्थान से होगा इसे लेकर फिलहाल अटकलें है. हालांकि राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने आते ही कुछ प्रमुख नामों को लेकर चर्चाओं का दौर है ये चेहरे संगठन निष्ठ कहे जाते रहे है. इनमें प्रमुख है
-- नितिन नवीन की टीम में राजस्थान से संभावित चेहरे__
-- सतीश पूनिया हरियाणा बीजेपी प्रभारी
बीजेपी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके
भावी टीम में प्रमुख स्थान मिल सकता है
हरियाणा में बीजेपी सरकार दुबारा बनने का श्रेय इन्हें मिला था
बीजेपी में देश के प्रमुख जाट नेताओं में होती है गिनती
पूनिया की ABVP पृष्ठ भूमि है
कुशल संगठनकर्ता के तौर पर पहचान
-- सुनील बंसल राष्ट्रीय महामंत्री बीजेपी
RSS प्रचारक से बीजेपी में आकर जड़े जमाई
पीएम मोदी और अमित शाह दोनों की पसंद
बंसल को मौजूदा पद पर बरकरार रखा जा सकता है
सुनील बंसल रह चुके यूपी बीजेपी के संगठन महामंत्री
यूपी में सालों बाद बीजेपी सरकार लाने में रहा योगदान
विद्यार्थी परिषद से निकलने वाले सर्वाधिक चर्चित चेहरों में शुमार
चुनावी रणनीति में मास्टर माइंड कहे जाते है
अभी पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी देख रहे
-- सीपी जोशी सांसद चितौड़
राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके
बीजेपी की नई राष्ट्रीय टीम में स्थान मिल सकता है
राज्य बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके
संसद में धारा प्रवाह बोलने के कारण चर्चा में रहते है
-- राजेंद्र राठौड़ पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजस्थान
देश के कद्दावर राजपूत नेताओं में गिनती
राजेंद्र राठौड़ बीता विधानसभा चुनाव हार गए थे
राजेंद्र राठौड़ की क्षमताओं को राष्ट्रीय नेतृत्व पहचानता है
हालांकि उन्हें अभी तक संगठन में कोई भी प्रभावी पद नहीं मिला
लेकिन पार्टी ने जब ही जहां चुनावों में भेजा वहां रिजल्ट दिया
हाल ही में बिहार चुनाव में अहम जिम्मेदारी संभाली थी
हालांकि उनका नाम राज्यसभा के लिए भी चर्चाओं में
-- अलका सिंह गुर्जर राष्ट्रीय सचिव
प्रमुख गुर्जर नेताओं में गिनती
दिल्ली में जीत दिलाकर संदेश दिया
पार्टी आगामी रणनीति के मुताबिक उन्हें जिम्मेदारी देगी
विचार परिवार की पसन्द तौर पर भी उन्हें देखा जा रहा
राजस्थान के बांदीकुई से रह चुकी विधायक
__अनिता भदेल विधायक अजमेर
दलित वर्ग की चर्चित महिला फेस
पिछली वसुंधरा राजे सरकार में मंत्री रह चुकी
हालांकि राजस्थान में भी भावी मंत्रिपरिषद फेरबदल विस्तार में नाम की चर्चा
प्रखर महिला नेताओं में होती है गिनती
नितिन नवीन अपनी टीम में प्रमुख तौर पर उन्हें ही लेने में एक्सरसाइज करेंगे जो संघ पृष्ठभूमि से है. जिनके पास संगठन का व्यापक कौशल हो इतना ही नहीं चुनावी राजनीति की पूरी समझ हो. नितिन नवीन के नई टीम के सामने चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी रहने वाले है पश्चिम बंगाल चुनाव इनमें सबसे अहम है.