जयपुर: चार धाम यात्रा के लिए गए यात्री लंबे जाम में फंस गए हैं. केदारनाथ से लौटते समय यमुनोत्री के पास हजारों श्रद्धालु फंसे. जयपुर सहित राजस्थान के 2000 से अधिक श्रद्धालु प्रभावित है.
जयपुर के राजेश गिनानी और उनके परिवार ने फर्स्ट इंडिया न्यूज को हालात की तस्वीर भेजी है. फर्स्ट इंडिया न्यूज के माध्यम से सरकार से मदद की गुहार लगाई. 24 घंटे से जाम में फंसे होने के चलते न तो पीने को बचा पानी न ही खाने के लिए कोई सामग्री है.
#Jaipur: चार धाम और बहुत लंबा जाम !
— First India News (@1stIndiaNews) May 13, 2024
केदारनाथ से लौटते समय यमुनोत्री के पास फंसे हजारों श्रद्धालु, जयपुर सहित राजस्थान के 2000 से अधिक श्रद्धालु प्रभावित...#KedarnathTemple #CharDhamYatra2024 #Yamunotri @ukcmo @uttarakhandcops @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/Axs2lvyn0H
ऐसे में मुश्किल में फंसे कई परिवारों ने सरकार से शीघ्र मदद भेजने का आग्रह किया है. केदारनाथ दर्शन कर लौट रहे वाहनों को नीचे उतरने में परेशानी हो रही है. नीचे से ऊपर जा रहे,वहां खासकर बसों के चलते लंबा जाम लगा.