जयपुर: बिजली कम्पनियों की बिगड़ती वित्तीय स्थिति के "साइड इफेक्ट" के चलते बिजली कर्मचारी बुरे हालत से गुजर रहे हैं ! लगातार दूसरे महीने बिजली कर्मचारियों की तनख्वाह में लेटलतीफी होने की जानकारी सामने आ रही है.
एक फरवरी को पूरे दिनभर हजारों कार्मिक वेतन का इतंजार करते रहे, लेकिन अभी तक कर्मचारियों को जनवरी माह के वेतन जारी नहीं हुआ है. अकेले जयपुर डिस्कॉम में 17000 कार्मिकों को 70 करोड़ का वेतन देना है. बिजली खरीद के तय समय पर भुगतान की सख्ती से दिक्कतें बढ़ रही है. वेतन नहीं मिलने से सभी डिस्कॉम कार्मिकों में जबरदस्त रोष बढ़ रहा है.
राजस्थान बिजली वर्कर्स फैडरेशन (एटक) ने आंदोलन का ऐलान किया:
राजस्थान बिजली वर्कर्स फैडरेशन (एटक) ने आंदोलन का ऐलान किया है. फैडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश गौतम ने ऐसे हालात पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि समय पर वेतन नहीं मिलने से कार्मिकों की दिक्कतें बढ़ रही है. किसी की मासिक किस्त अटकी गई तो किसी के तय भुगतान में पेंच फंस गया. यदि जल्द ही इस अव्यवस्था को नहीं सुधारा गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.