जयपुर: जयपुर से बड़ी खबर मिल रही है. शहर के एक व्यापारी को गैंगस्टर के नाम पर धमकी दी गई है. श्याम नगर थाना इलाके की घटना बताई जा रही है. इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से व्यापारी के पास फोन आया था.
#Jaipur: शहर के एक व्यापारी को गैंगस्टर के नाम पर धमकी
— First India News (@1stIndiaNews) April 8, 2024
श्याम नगर थाना इलाके की घटना, इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से आया था व्यापारी के पास फोन, पहले तो अननोन नम्बर देख व्यापारी ने नहीं उठाया...#RajasthanWithFirstIndia @jaipur_police @satyatv99_news pic.twitter.com/GvLtgsuSKT
पहले तो अननोन नम्बर देख व्यापारी ने फोन नहीं उठाया. ऐसे में व्यापारी के मोबाइल पर वॉइस रिकॉर्डिंग आई. अज्ञात ने कहा कि मैं रोहित गोदारा बोल रहा हूं. रिकॉर्डिंग सुनकर वापस मुझे फोन करना. पीड़ित व्यापारी ने थाने पहुंच मामला दर्ज करवाया. अब मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.