नई दिल्ली: फिजिक्स का नोबेल तीन अमेरिकी वैज्ञानिकों को मिलेगा. इस वर्ष के भौतिकी (Physics) के नोबेल पुरस्कार से तीन अमेरिकी वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया है. ये वैज्ञानिक हैं: जॉन क्लार्क (John Clarke), माइकल डेवोरेट (Michel Devoret), जॉन मार्टिनिस (John Martinis).
इन वैज्ञानिकों को यह पुरस्कार बिजली के सर्किट में बड़े पैमाने पर क्वांटम टनलिंग (Quantum Tunneling) की खोज के लिए दिया गया है. साथ ही, ऊर्जा के स्तरों (energy levels) की गहराई से समझ विकसित करने में इनके योगदान को भी सम्मानित किया गया है.
इनकी यं खोज क्वांटम कंप्यूटिंग (Quantum Computing) के क्षेत्र में एक बड़ा कदम मानी जा रही है. इससे नई तकनीकों के विकास की संभावनाएं बढ़ी हैं, जो भविष्य में कंप्यूटर, संचार और डेटा सुरक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला सकती हैं. नोबेल पुरस्कार विजेताओं को यह सम्मान 10 दिसंबर को स्टॉकहोम, स्वीडन में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा.