जयपुर: जयपुर के फागी में टांके में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई है. घर के पास खेत में बने टांके के पास खेलते समय हादसा हुआ. प्रिंस गुर्जर उम्र 11 वर्ष, सुरेन्द्र गुर्जर उम्र 15 वर्ष पुत्र छुट्टू गुर्जर, लोकेश गुर्जर उम्र 10 वर्ष पुत्र सांवरमल गुर्जर निवासी डालनिया के हैं.
परिजन बच्चों को लेकर उप जिला अस्पताल पहुंचे. चिकित्सकों ने जांच के बाद तीनों बच्चों को मृत घोषित किया. फागी थाना पुलिस उप जिला अस्पताल पहुंची. फागी के डालनिया गांव की ये घटना है.