Pali News: एनीकट में डूबने से तीन बच्चों की हुई मौत, बकरियां चराने के दौरान हुआ हादसा

Pali News: एनीकट में डूबने से तीन बच्चों की हुई मौत, बकरियां चराने के दौरान हुआ हादसा

पाली : पाली के रायपुर में एनीकट में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है. बकरियां चराने के दौरान तीनों भाई-बहन पंहुचे थे. एनीकट के पास पहुंची बकरियों को लाने के दौरान एक बच्चे का पैर फिसल गया.

बचाने गई बहन व छोटा भाई भी पानी में गिर गया. गहरे गहरे पानी में डूबने से तीनों मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर बर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है. ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया.

कानूजा की सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सुपुर्द किया. बर थाने के हैड कांस्टेबल सवाई सिंह ने जानकारी दी है.