बीकानेर: बीकानेर के महाजन -अर्जनसर सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. बाइक को ट्रेलर ने टक्कर मारी. हादसे में बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हुई. हादसे में सड़क से नीचे उतर कर ट्रेलर फंसा.
वहीं बाइक सवार तीनों लोग मिट्टी में धंस गए. JCB मशीन से गड्ढा खोदकर तीनों शव बाहर निकाले. तीनों मृतक शेरपुरा निवासी थे.
#Bikaner #महाजन: सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत के मामले में अपडेट
— First India News (@1stIndiaNews) October 3, 2023
हादसे में सड़क से नीचे उतर कर फंसा ट्रेलर, वहीं बाइक सवार तीनों लोग धंस गए मिट्टी में, JCB मशीन से गड्ढा खोदकर तीनों शव निकाले बाहर...#RajasthanWithFirstIndia @Bikaner_Police pic.twitter.com/X08A0eVx09
पुलिस ने तीनों शव महाजन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए. महाजन उप तहसीलदार मदन सिंह यादव घटना स्थल पर पहुंचे. मामले की रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी.