IAS टीकमचंद बोहरा को फिर मिली मानद डॉक्टरेट की उपाधि, कुशल प्रशासक के रूप में उल्लेखनीय कार्यों पर मिला सम्मान

IAS टीकमचंद बोहरा को फिर मिली मानद डॉक्टरेट की उपाधि, कुशल प्रशासक के रूप में उल्लेखनीय कार्यों पर मिला सम्मान

जयपुर: IAS टीकमचंद बोहरा को फिर मानद डॉक्टरेट की उपाधि मिली हैं. बोहरा की 30 वर्षों तक प्रतिबद्ध प्रशासक के रूप में उपलब्धि है. प्रबंधकीय कौशल, समन्वय, लीडरशिप के साथ सराहनीय योगदान माना गया. सत्य साईं ऑडिटोरियम,दिल्ली में हुए भव्य समारोह में टीकम बोहरा को ऑनरेरी डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित किया गया. उन्हें "डॉक्टर ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन" की मानद उपाधि से नवाजा गया.

ग्लोबल ह्यूमन पीस यूनिवर्सिटी के फाउंडर एवं चेयरमैन डॉ. पी.मैनुअल, वाइस चांसलर माननीय न्यायाधीश डॉ.के. वेंकटेशन, तमिलनाडु सरकार के पूर्व प्रमुख सचिव IASके.सम्पत कुमार समारोह में शामिल हुए. बोहरा इस समय वित्त विभाग में संयुक्त शासन सचिव, वित्त (व्यय-1) हैं. इस अवसर पर टीकम बोहरा को मानद डॉक्टरेट प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न, पदक प्रदान किया गया.

टीकम बोहरा ने बताया कि वे डॉक्टर ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन की मानद उपाधि अपने प्रशासनिक गुरुजन पूर्व आईएएस यदुवेन्द्र माथुर एवं महावीर प्रसाद शर्मा को समर्पित करते हैं.गौरतलब है कि राजस्थान की गौरवशाली धरोहर को सहेजने और संरक्षित करने के लिए आईएएस अधिकारी टीकम बोहरा को नीति आयोग, भारत सरकार से मान्यता प्राप्त ‘विश्व धरोहर एवं पर्यावरण आयोग नई दिल्ली’ द्वारा विगत मार्च माह में भी मानद डॉक्टरेट सम्मान प्रदान किया जा चुका है.