टाइटन के शेयर में आई तेजी, रेखा झुनझुनवाला की नेट वर्थ में हुआ बड़ा इजाफा

नई दिल्लीः टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन लगातार अपने निवेशकों को खुश कर रही हैं. दरअसल शुक्रवार को कंपनी के शेयर ने करीब 3 फीसदी उछाल भरते हुए अपना 52-वीक का हाई लेवल छुआ, फिलहास ये शेयर अपनी उछाल के चलते 3,211.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गया हैं. ऐसे में मार्केट में आयी तेजी के चलते राकेश झुनझुवाला का पोर्टफोलियो संभाल रहीं उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला को कुछ ही मिनटों में करीब 500 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ हैं. 

 

टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन में आई तेजी के साथ ही रेखा झुनझुनवाला को बड़ा फायदा हुआ हैं. झुनझुनवाला को 500 करोड़ रुपये के मुनाफा साथ ही कुछ ही मिनटों में संपत्ति 495 करोड़ रुपये बढ़ गयी हैं. बता दें टाइटन दिवंगत निवेशक औऱ शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का फेवरेट शेयर रहा है. 

टाइटन  के शेयरों में ये जोरदार तेजी दरअसल, कंपनी द्वारा वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही की नतीजों को देखते हुए आई है. कंपनी ने पहली तिमाही में 20 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ का जिक्र किया है. टाइटन घड़ी से लेकर ज्वैलरी सेक्टर में दबदबा रखती हैं.