सुपर संडे पर केकेआर और हैदराबाद में खिताबी जंग आज, IPL इतिहास के 2 सबसे महंगे प्लेयर्स होंगे आमने सामने, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

नई दिल्लीः आईपीएल 2024 में आज यानि 26 मई को खिताबी मुकाबला खेला जाना है. कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच निर्णायक फाइनल मैच खेला जाना है. मुकाबला चेन्नई के चेपक मैदान में शाम 7.30 बजे से होगा. जहां दोनों ही टीमों के बीच कड़ी भिड़ंत देखने को मिलने वाली है, 

दोनों टीमों के पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी का संतुलित बैलेंस भी अभी तक देखने को मिला है. खिताब जीतने के लिए दोनों ही टीमें अपनी-अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगी. इस मैच के ज़रिए केकेआर तीसरा तो हैदराबाद दूसरा टाइटल जीतने की कोशिश करेगी. ऐसे में अब देखना ये होगा कि आज किसके हाथ में आईपीएल का ये कप दिखता है. 

फाइनल के सुपर संडे पर IPL इतिहास के 2 सबसे महंगे प्लेयर्स के बीच जंग भी देखने को मिलने वाली है, एक ओर जहां 24.75 करोड़ में बिके मिचेल स्टार्क कोलकाता में मौजूद होंगे तो वहीं  20.50 करोड़ के पैट कमिंस हैदराबाद की कमान संभालते नजर आएंगे. 

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवनः
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवनः
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, राहुल त्रिपाठी, नितीश कुमार रेड्डी, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट/उमरान मलिक.