नई दिल्लीः एशियन गेम्स में भारत-आफगानिस्तान के बीच आज फाइनल मुकाबला खेला जाना है. मुकाबला झीजांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के पेंगफेंग मैदान पर 11ः30 खेला जाएगा. जिसमें दोनों ही टीमों के बीच गोल्ड मेडल की जंग देखने को मिलने वाली है. ये पहली बार होगा जब भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के पास गोल्ड जीतने का मौका होगा.
इसी बीच दोनों ही टीमों के लिए एक बुरी खबर ये है कि मिली जानकारी के मुताबिक मुकाबले में करीब 60 प्रतिशत से अधिक बारिश की संभावना है. जो मैच के रोमांच को खत्म कर सकती है. क्योंकि पहली बार एशियन गेम्स का हिस्सा बनी भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के पास ये बड़ा मौका होगा. जिन पर आज बारिश पानी फेर सकती है.
वहीं अगर दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की स्थिति को देख तो अभी तक भारत-अफगानि्स्तान के बीच 4 टी-20 मुकाबले खेले गये है. जिसमें से चारों मुकाबलों में भारत जीत दर्ज करने में सफल हुआ है. ऐसे में कहा जा सकता है कि भारत आज भी अफगान टीम पर कही ना कही भारी पड़ सकता है.
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवनः
रितुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, दुबे, साई किशोर, रवि बिश्वोई, सुंदर, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवनः
मोहम्मद शहजाद, सेदिकल्लाह अटल, नूर अली जादरान, शहीदुल्लाह कमल, अफसर जाजई, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, फरीद अहम और जहीर खान.