भांगड़ में TMC नेता रज्जक खान की गोली मारकर हत्या, इलाके में भारी तनाव

भांगड़ में TMC नेता रज्जक खान की गोली मारकर हत्या, इलाके में भारी तनाव

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के भांगड़ में TMC नेता रज्जक खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. मृतक नेता, शौकत मोल्ला के काफी करीबी थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है, आरोपियों की तलाश जारी है.

बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को घर लौटते समय कथित तौर पर रज्जक खान को बीच सड़क पर गोली मार दी गई. मृतक कैनिंग पूर्व के तृणमूल विधायक शौकत मोल्ला का करीबी बताया गया है. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव माहौल हो गया है.

सूचना मिलते ही  बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं विधायक शौकत मोल्ला ने आरोप लगाया कि उन्हें गोली मारने के अलावा बेरहमी से पीटा भी गया है. उन्होंने आईएसएफ पर उंगली उठाई है.