नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 का आज 11वां दिन है. आज 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा एक्शन में दिखेंगे. जैवलिन थ्रो के क्वालिफिकेशन इवेंट में नीरज चोपड़ा उतरेंगे. दोपहर 1.50 बजे क्वालिफिकेशन इवेंट शुरू होगा.
वहीं फाइनल में जगह पक्की करने भारतीय हॉकी टीम उतरेगी. रात 10.30 बजे जर्मनी से सेमीफाइनल में भारतीय टीम भिड़ेगी. इसके अलावा स्टार महिला पहलवान विनेशा फोगाट का भी आज एक्शन देखने को मिलेगा. वह दोपहर 2:44 बजे से महिला 50 किलोग्राम कैटेगिरी में राउंड-16 के लिए मुकाबला करेंगी. बता दें कि अब तक भारत के खाते में 3 मेडल आ चुके हैं.
पेरिस ओलंपिक 2024 का आज 11वां दिन
— First India News (@1stIndiaNews) August 6, 2024
'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा आज दिखेंगे एक्शन में, जैवलिन थ्रो के क्वालिफिकेशन इवेंट में उतरेंगे नीरज चोपड़ा...#Paris2024 #FirstIndiaNews #Olympics #OlympicGames #NeerajChopra pic.twitter.com/GFyf8RHsd9