नई दिल्ली: कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ आज है. 84 दिन के संघर्ष के बाद 26 जुलाई 1999 को भारत ने विजय हासिल की थी. 3 मई 1999 ये वो दिन है जब हिन्दुस्तान को घुसपैठ का पता चला.कुछ स्थानीय चरवाहों ने भारतीय सेना को इस बारे में जानकारी दी, जिस इलाके में युद्ध लड़ा गया वहां सर्दियों में -50 तक तापमान रहता और इसी का फायदा उठाकर पाक की ओर से घुसपैठ की गई थी.
इसके बाद शुरू हुआ तनाव और संघर्ष 84 दिन तक चला. 84 दिन बाद 26 जुलाई 1999 को भारत को जीत मिली. कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी कारगिल में वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि देंगे. कारगिल वार मेमोरियल में श्रद्धांजलि सभा होगी.
कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ आज
— First India News (@1stIndiaNews) July 26, 2024
84 दिन के संषर्ष के बाद 26 जुलाई 1999 को भारत ने की थी विजय हासिल, 3 मई 1999 ये वो दिन है जब हिन्दुस्तान...#FirstIndiaNews #KargilVijayDiwas pic.twitter.com/rLUWkOHxVJ
पीएम मोदी सुबह करीब 9:20 बजे कारगिल युद्ध स्मारक पहुंचेंगे. इसके बाद शिंकू ला टनल परियोजना का भी शुभारंभ करेंगे. यह मार्ग चीन और पाकिस्तान की सीमा से दूर मध्य में है. इस कारण यहां से सेना के वाहनों की गतिविधि की जानकारी दुश्मन को नहीं लग पाएगी. इससे भारतीय सेना चीन को कड़ा जवाब देगी.