कोटपूतली: 'ऑपरेशन चेतना' को लेकर आज 9वां दिन है. 9 दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन के हाथ खाली है. अभी तक मासूम चेतना को बाहर नहीं निकाला गया है. प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन अटका. होरिजेंटल टनल की करीब 10 फीट खुदाई पूरी हो चुकी है, लेकिन अभी तक बोरवेल नहीं मिला जिसमें से चेतना को निकालना है. अब टनल के लेफ्ट या राइट में हो सकता है. कई एक्सपर्ट बुलाने के बावजूद एक्यूरेसी नहीं हो पा रही है. एनडीआरएफ टीम विपरीत परिस्थिति में खुदाई कर रही है.
आपको बता दें कि 9 दिन से मासूम चेतना बोरवेल में फंसी हुई है. कई घंटे पूरे हो जाने के बाद भी प्रशासन को सफलता नहीं मिली है. चेतना को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन जारी है. 3 साल की मासूम चेतना को बोरवेल में गिरे हुए आज 9 दिन हो गए है लेकिन प्रशासन को सफलता नहीं मिली. कोटपूतली के कीरतपुरा गांव में 3 साल की मासूम चेतना को बोरवेल से सुरक्षित निकालने के लिए 9 दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. प्रशासन और NDRF-SDRF की टीमें बच्ची तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं, लेकिन अभी तक के सारे प्लान फेल साबित हुए हैं.
बताया जा रहा है कि अब तक जितने भी बोरवेल हादसे हुए हैं सबसे अधिक संसाधन कोटपूतली बोरवेल हादसे में उपयोग लिए जा चुके हैं जिसमें 3 जेसीबी मशीन, दो पाइलिंग मशीन, 2 क्रेन, 10 ट्रैक्टर सहित आदि मशीनरी का उपयोग किया जा चुका है, लेकिन अभी तक भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जानकारी के अनुसार NDRF और प्रशासन के हाथ खाली हैं और किसी के पास इस बात का जवाब नहीं है कि कब तक यह ऑपरेशन कंप्लीट कर लिया जाएगा. आज आठवें दिन भी 3 साल की मासूम चेतना को बाहर नहीं निकाला जा सका है.