जयपुरः दुनिया की सबसे बड़ी सदस्य संख्या वाली पार्टी बीजेपी का आज स्थापना दिवस है. इस खास मौके पर सुबह 9 बजे बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में आयोजन किया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी समेत प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे.
वर्ष 1980 में भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ था. जनसंघ की कोख से निकलकर भाजपा का निर्माण हुआ. जिसके बाद लगातार आगे बढ़ते हुए आज बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी संगठन आधारित पार्टी बन गई है. जहां कार्यकर्ताओं की संख्या सर्वाधिक है.
आज के ही दिन 6 अप्रैल 1980 को बीजेपी की स्थापना हुई थी. नारे लगे थे 'अटल, आडवाणी कमल निशान, मांग रहा हिन्दुस्तान. 44 सालों के कम सफर में ही बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी सदस्य संख्या वाली पार्टी बन गई है. देश में बीजेपी फेस के तौर पर नरेन्द्र मोदी आज प्रधानमंत्री है. वहीं देश के 90 फीसदी राज्यों में कमल खिला हुआ है.