नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान दौरे का आज दूसरा दिन है. टोक्यो में आयोजित 15वें भारत-जापान समिट में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री मोदी और जापानी पीएम इशिबा ने कई MoU किए. भारत-जापान के बीच चंद्रयान-5 मिशन को लेकर अहम समझौता है. भारत ISRO, जापान का JAXA चांद के दक्षिणी ध्रुव की स्टडी करेंगे.
भारत में अगले 10 सालों में करीब 6 लाख करोड़ के निवेश की बात कही. मोदी ने भारत-जापान समिट के लिए इशिबा को भारत आने का न्योता दिया. भारत और जापान मिलकर हथियार प्रोडक्शन पर काम करेंगे. समिट में सुरक्षा सहयोग के जॉइंट घोषणा पत्र पर भी हस्ताक्षर हुए. समझौते का मकसद दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को मजबूत करना और इंडो-पैसफिक क्षेत्र में शांति और स्थिरता तय करना है.
इस समझौते के तहत भारत और जापान अपनी सेना, नौसेना और वायुसेना के साथ जॉइंट मिलिट्री एक्सरसाइज करेंगे. दोनों देश डिफेंस टेक्निक शेयर करेंगे और जॉइंट प्रोडक्शन की संभावनाओं पर काम करेंगे. समुद्री सहयोग बढ़ाने के लिए दोनों देश जहाजों की आवाजाही बढ़ाएंगे. आज नेशनल गवर्नर्स एसोसिएशन के साथ बातचीत करेंगे. जापान के प्रधानमंत्री इशिबा के साथ पीएम मोदी लंच करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी टोक्यो इलेक्ट्रॉन फैक्ट्री का दौरा करेंगे. पीएम मोदी दोपहर करीब 12 बजे चीन के लिए प्रस्थान करेंगे.