भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि आज, देशभर में डॉ.अंबेडकर की याद में मनाया जा रहा 'परिनिर्वाण दिवस'

भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि आज, देशभर में डॉ.अंबेडकर की याद में मनाया जा रहा 'परिनिर्वाण दिवस'

नई दिल्ली: भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर आज देशभर में डॉ.अंबेडकर की याद में 'परिनिर्वाण दिवस' मनाया जा रहा है. परिनिर्वाण का अर्थ है ‘मृत्यु पश्चात निर्वाण’ यानी मौत के बाद निर्वाण. परिनिर्वाण बौद्ध धर्म के कई प्रमुख सिद्धांतों और लक्ष्यों में एक है. 

इसके अनुसार, जो व्यक्ति निर्वाण करता है वह सांसारिक मोह माया,इच्छा और जीवन की पीड़ा से मुक्त रहता है, जीवन चक्र से भी मुक्त रहता है, लेकिन निर्वाण को हासिल करना आसान नहीं होता है. इसके लिए सदाचारी और धर्मसम्मत जीवन व्यतीत करना पड़ता है. बौद्ध धर्म में 80 वर्ष में भगवान बुद्ध के निधन को महापरिनिर्वाण कहा जाता है.

भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर समाज में व्याप्त छूआछूत,दलितों, महिलाओं, मजदूरों से भेदभाव जैसी कुरीति के खिलाफ आवाज बुलंद की थी. बाबा साहेब डॉ.अंबेडकर को भारतीय संविधान का आधार स्तंभ माना जाता है. 

संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति के 7 सदस्यों में से एक थे. पुण्यतिथि पर डॉ.अंबेडकर के प्रेरणादायक विचारों को याद किया जा रहा है. उनके विचार आज भी युवाओं में नई ऊर्जा भरने का काम करते हैं.