नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में आज न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच टक्कर होने वाली है. मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्ट़ेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला मुकाबला आर पार का होने वाला है. जिसको लेकर फैंस बेसर्बी से इंतजार कर रहे है. लेकिन इसी बीच मुकाबले को लेकर सभी के मन में एक सवाल उठ रहा है कि आखिरी मौसम का मिजाज कैसा रहेगा. तो आइये जानते है मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट.
मौसम विभाग के मुताबिक आज के मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है. बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि मैच के एक दिन पहले चेन्नई में हल्की बारिश हुई है लेकिन आज मौसम साफ रहेगा. तापमान 32 डिग्री करीब तक जा सकता है. जो कि रात तक 2-3 डिग्री तक नीचे जायेगा.
पिच रिपोर्ट की बात करें तो ये स्पिन गेंदबाजों के लिए अधिक मददगार साबित होने वाली है. यहां पर गेंद अच्छे टर्न के साथ आयेगी. हालांकि तेज गेंदबाज भी इस पर अपनी स्विंग से बल्लेबाज को परेशान करने वाले है. ऐसे में कहा जा सकता है कि ये एक फुल आफ परफेक्ट पिच होने वाली है.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवनः
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमैन, मिचेल सेंटनर, मार्क हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवनः
रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मूजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.