जयपुर: दो-तीन दिन से चल रहा आंधी-बारिश का दौर आज थम जाएगा. राज्य में एक बार फिर से गर्मी के तेवर तेज होने लगेंगे. खासकर बाड़मेर, जैसलमेर, फलोदी एरिया में आज से हीटवेव चलेगी.
साथ ही अगले 48 से 72 घंटे में यहां 2 से 3 डिग्री तक तापमान बढ़ेगा. हालांकि दक्षिण राजस्थान में 15 मई तक आंधी-बारिश की संभावना है.पश्चिम और उत्तरी राजस्थान में आज से तेज गर्मी का दौर शुरू हो रहा है.
लेकिन दक्षिण राजस्थान के जिलों में एक-दो दिन और गर्मी से राहत रहेगी. पिछले 24 घंटे में बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ में 30MM बरसात दर्ज हुई है. बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ इलाकों में बादल छा सकते हैं.
#Jaipur: आज थम जाएगा दो-तीन दिन से चल रहा आंधी-बारिश का दौर
— First India News (@1stIndiaNews) May 14, 2024
राज्य में एक बार फिर से तेज होने लगेंगे गर्मी के तेवर, खासकर बाड़मेर, जैसलमेर, फलोदी एरिया में आज से चलेगी हीटवेव...#WeatherUpdate #RajasthanWithFirstIndia @IMDWeather pic.twitter.com/75bsutkKLn