आज देश मना रहा 78वां स्वतंत्रता दिवस, BJP मुख्यालय में हुआ झंडारोहण, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने फहराया तिरंगा

आज देश मना रहा 78वां स्वतंत्रता दिवस, BJP मुख्यालय में हुआ झंडारोहण, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने फहराया तिरंगा

जयपुर: आज देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. भाजपा मुख्यालय में झंडारोहण किया गया. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने झंडारोहण किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ी चौपड़ पर झंडारोहण किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को  ने शुभकामनाएं दी. परंपरा अनुसार बड़ी चौपड़ पर तिरंगा फहराया. इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष मदन राठौड़, अशोक परनामी, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, विधायक बालमुकुंदाचार्य, मेयर डॉ.सौम्या, उप महापौर पुनीत कर्णावत, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष का नाहर सिंह जोधा, मुकेश दाधीच, राघव शर्मा, अजीत मंडन, शैलेंद्र भार्गव,अजय पांड्या मौजूद रहे. 

बड़ी चौपड़ पर कांग्रेस ने फहराया तिरंगा: 
वहीं बड़ी चौपड़ पर कांग्रेस ने झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने तिरंगा फहराया. PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद रहे.  बड़ी चौपड़ पर कांग्रेस का झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित हुआ.  PCC चीफ डोटासरा,नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, विधायक व सचेतक रफीक खान,विधायक अमीन कागजी, विधायक प्रशांत सहदेव शर्मा,बीडी कल्ला,महेश जोशी,प्रताप सिंह खाचरियावास, DCC अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी,गोपाल मीना, वैभव गहलोत, बृज किशोर शर्मा, अश्क अली टाक, अर्चना शर्मा,राजेश चौधरी समेत प्रमुख नेता मौजूद रहे. सेवादल कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम का संचालन किया.बड़ी चौपड़ पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार बरसात में सही प्रबंधन नहीं कर पाई. लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया.

विधानसभा की प्राचीर से झंडारोहण:
उधर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने विधानसभा की प्राचीर से झंडारोहण किया. स्पीकर ने तिरंगे को सलामी दी. विस प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा समेत गणमान्य मौजूद रहे.

हर्षोल्लास और उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा स्वतंत्रता दिवस:
देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर पीठ में  स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. हर्षोल्लास और उत्साह पूर्वक स्वतंत्रता दिवस  मनाया जा रहा है. हाईकोर्ट जयपुर पीठ के सत्यमेव जयते भवन में कार्यक्रम हो रहा है. जस्टिस पंकज भंडारी ने ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा है. नेत्रहीन संस्थान के बच्चों ने प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में सभी जस्टिस और रजिस्ट्री के अधिकारियों सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के भी सभी अधिकारी मौजूद रहे.