नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में आज न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जाना है. मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. एक ओर जहां न्यूजीलैंड टीम का सफर टूर्नामेंट में अजेय रहा है. तो वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन को करारी मात देते हुए टीमों के बीच अंतर को खत्म कर दिया है.
दोनों टीमों के सफर पर नजर डाले तो न्यूजीलैंड ने अभी तक वर्ल्ड कप में तीन मैच खेले है जिसमें से तीनों ही मैचों में टीम अजेय रही है. जिसके चलते टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर बनी हुई है. उधर अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को पटखनी देकर खुद का साबित कर दिया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि आज का मुकाबला दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट की राह को बदला सकता है. या फिर ये कह सकते है कि अफगानिस्तान आज कीवी टीम को कड़ी टक्कर देती नजर आयेगी.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवनः
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमैन, मिचेल सेंटनर, मार्क हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवनः
रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मूजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.