नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में कल इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मैच खेला जाना है मुकाबला बेंगलुरु के स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए ये वर्ल्ड कप का पांचवां मैच रहने वाला है. जहां एक ही स्थिति में चल रही दो टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलने वाली है. क्योंकि दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में जीत की लय को पाने के लिए तरसती नजर आ रही है.
वर्ल्ड कप में अभी तक दोनों टीमें 4-4 मैच खेल चुकी है. जिसमें से इंग्लैंड 1 मुकाबले में ही जीत हासिल करने में सफल हूई है. जबकि तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं श्रीलंका का भी सफर कुछ ऐसा ही रहा है. एक मैच में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसें कहा जा सकता है कि कल के इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जीत की जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी.
वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीमः
जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, डेविड विली, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड, ब्रायडन कार्स, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन
वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीमः
कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका, एंजेलो मैथ्यूज, दिमुथ करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा , डुनिथ वेललेज