IPL 2024: आईपीएल को लेकर कल रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख, 19 दिसंबर को ऑक्शन होगा आयोजित

नई दिल्लीः आईपीएल के आगामी सीजन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. फ्रेंचाइजी को लेकर सभी टीमों ने भी अपनी अपनी लिस्ट को अंतिम रूप दे दिया है. आईपीएल ऑक्शन 2024 का आयोजन 19 दिसंबर को होगा. ऐसे में इस ऑक्शन का हिस्सा बनने के लिए खिलाड़ी 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बीसीसीआई ने आईपीएल ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 नवंबर तय की है. इसके बाद कोई भी खिलाड़ी ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे. 19 दिसंबर को दुबई में होने वाले ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों पर नजर रहेंगी.

हाल ही में आईपीएल टीमों ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी की. चौंकाने वाली बात ये रही कि इस दौरान कई टीमों मे बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया है. रिलीज होने वाले ज्यादातर खिलाड़ी 19 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन में नजर आएंगे. ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि किस खिलाड़ी पर कौनसी टीम दांव खेलने में सफल होती है. 

खिलाड़ियों के रिलीज के बाद टीम के पास बजटः
RCB - 40.75 करोड़
SRH - 34 करोड़
KKR - 32.7 करोड़
CSK - 31.4 करोड़
PBKS - 29.1 करोड़
DC - 28.95 करोड़
MI - 15.25 करोड़
RR - 14.5 करोड़
LSG - 13.9 करोड़
GT - 13.85 करोड़. 

गौरतलब है कि आईपीएल 2024 आगामी वर्ष में मार्च अप्रैल में होना है. जहां कुल 10 टीमें अपनी अपनी टॉप लिस्टेड खिलाड़ियों के साथ मैदान पर दम दिखाती नजर आयेगी. वहीं ऑक्शन के बाद सबसे मजबूत और कमजोर टीम भी देखने को मिलेगी.