NZ vs SL: वर्ल्ड कप में कल न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मैच, जीत दर्ज कर कीवी टीम सेमीफाइनल की रेस करना चाहेगी खत्म

NZ vs SL: वर्ल्ड कप में कल न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मैच, जीत दर्ज कर कीवी टीम सेमीफाइनल की रेस करना चाहेगी खत्म

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में  41वां मैच कल न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जायेगा. मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. कीवी टीम के लिए ये मुकाबला बेहद ही अहम रहने वाला है. क्योंकि कीवी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करके सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली चौथी और अंतिम टीम बन जायेगी. वहीं श्रीलंका के लिए सिर्फ औपचारिकताओं को पूरा करना होगा. 

दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड कप का 9वां मैच रहने वाला है. इससे पहले दोनों टीमें 8-8 मैच खेल चुकी है. जिसमें से न्यूजीलैंड टीम को 4 मुकाबलों में जीत मिली है जबकि बाकी चार मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह टीम फिलहाल टॉप-4 में सबसे नीचे के स्थान पर बनी हुई है. वहीं दूसरी ओर श्रीलंका की टीम 8 में से 2 जीत के साथ ही टूर्नामेंट की रेस से बाहर चुकी है. टीम अंक तालिका में 8वें नंबर पर बनी हुई है. लिहाजा कहा जा सकता है. कि एक टीम मैच में फॉर्मलिटी को पूरा करने उतरेगी. 

वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीमः
डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, काइल जैमीसन, जेम्स नीशम, विल यंग. 

वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीमः
पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महेश थीक्षाना, दुशमंथा चमीरा, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका, दिमुथ करुणारत्ने, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा , डुनिथ वेललेज.